पलवल, 5 फरवरी (हप्र)
हरियाणा के निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने शनिवार को पलवल शहर का दौरा कर यहां के पॉर्को में सफाई व्यवस्था व रखरखाव का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर के सबसे बड़े ताऊ देवीलाल टाउन पार्क का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को यहां सफाई व स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर के तमाम चिकित्सक वर्ग, सामाजिक संस्थाआं व अन्य प्रबुद्ध लोगों को इस पार्क को मॉडल के रूप में स्वच्छ करने के लिए सहयोग मांगा। इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला ने अपनी पूरी टीम सहित मंत्री कमल गुप्ता का स्वागत व्यक्त किया तथा निरीक्षण में उनके साथ रहे। इस अवसर पर उपायुक्त कृष्ण कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, डॉ. अनिल मलिक के नेतृत्व में डॉक्टर्स का प्रतिनिधि मंडल भी मौके पर मौजूद रहा।
मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि पलवल में सभी 27 पार्कों को चुस्त-दुरूस्त बनाया जाएगा। सबसे पहले देवीलाल पार्क को एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे। नगर के पार्कों, सामुदायिक भवनों व श्मशानघाटों में चारदीवारी भी बनवाई जाएगी। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मंत्री के निरीक्षण से शहर वासियों के बीच स्वच्छता को लेकर अच्छा संदेश जाएगा।