चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : सेक्टर 40 बी में श्री हनुमंत धाम में महिला सुंदर कांड सभा द्वारा सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी के नेतृत्व में हनुमान जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर ट्राईसिटी से सैकड़ों श्रद्धालु हनुमान जी के दर्शन करने यहां पर पहुंचे। हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर मंदिर में सर्वप्रथम भव्य हवन व ध्वजारोहण किया गया। तद्पश्चात् सामूहिक श्री सुंदरकांड पाठ श्रद्धा भाव से किया गया। इस अवसर पर सभा की प्रधान नीना तिवाड़ी ने सभा के सदस्यों ने श्रद्धालुओं सहित 251 दीपों से श्री हनुमान जी की महाआरती की। इसके उपरांत श्री हनुमान जी को 51 किलो के नवरत्न केक के साथ 156 व्यंजनों का भोग लगाया गया। नीना तिवाड़ी ने बताया कि यहां सिद्ध पीठ हनुमान जी का पंचमुखी व दक्षिणमुखी स्वरूप साक्षात विराजमान है। उन्होंने बताया कि हनुमान जी चिरंनजीव, रूद्रावतार हैं जिनके सिमरन मात्र से दुखों का नाश होता है। इस अवसर पर रंजू ग्रोवर, प्रेम लत्ता, पाल शर्मा, सुदर्शन शर्मा, गायत्री शर्मा, शृंगारणी देवी तथा दूरदराज़ के श्रेत्रो से आये भक्त भी उपस्थित थे।