चंडीगढ़, 22 फरवरी (एजेंसी)
पंजाब में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि वह केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 21 मार्च को मोगा जिले में ‘किसान महासम्मेलन’ आयोजित करेगी। पार्टी ने कहा कि किसान महासम्मेलन में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया जाएगा। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों के हजारों किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर करीब तीन माह से डटे हुए हैं। पार्टी सांसद भगवंत मान ने कहा, ‘आप ने किसानों के आंदोनल को और मजबूती देने के लिए मोगा जिले के बाघापुराना में 21 मार्च को किसान महासम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।’ उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब के किसानों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मान ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसमें शामिल हों।’ पार्टी हमेशा ही किसान आंदोलन का समर्थन करने की बात कहती रही है। केजरीवाल का उत्तर प्रदेश के मेरठ में 28 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मान के साथ इस दौरान आप की पंजाब इकाई के प्रभारी जरनैल सिंह, सह प्रभारी राघव चड्ढा और विधायक हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद थे। मान ने कहा कि केन्द्र को तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए और एमएसपी पर कानूनी गारंटी देनी चाहिए।
महंगाई, पेट्रोल को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
लुधियाना (निस) : डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में निरंतर हो रही वृद्धि के विरुद्ध आम आदमी पार्टी की ओर से आज यहां एक रोष प्रदर्शन किया गया। लघु सचिवालय स्थित जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर आप नेताओं ने एक ज्ञापन दिया जिसमें केंद्र और पंजाब सरकार से पेट्रोलियम उत्पादनों पर थोंपे गये भारी करों को वापस लेने की मांग की गई ताकि उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिल सके। ज्ञापन में रसोई गैस पर पुनः सब्सिडी बहाल करने की भी मांग पर भी जोर दिया गया। प्रदशर्नकारी मोदी और कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे।