ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर
हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे पिछले कई दिनों से बरोदा हलके में हो रहे उपचुनाव में भी सक्रिय थीं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। परिवार के सदस्यों के भी कोविड-19 के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट के रेट फिर घटा दिए हैं। अब प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों व लैब में कोरोना का टेस्ट 900 रुपये में होगा।
कुछ सप्ताह पहले ही सरकार ने कोविड-19 के टेस्ट में कटौती करके 1200 रुपये किया था। सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में पहले की तरह मुफ्त में ही टेस्ट होंगे। इसी तरह से रैपिड एंटीजन टेस्ट का रेट 650 रुपये से कम करके 500 रुपये कर दिया है।
इधर, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 64 हजार 197 हो गई है।
इनमें से 1 लाख 50 हजार 660 मरीज ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 1584 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं इस अवधि में गुरुग्राम, हिसार, फतेहाबाद, रोहतक, रेवाड़ी व कुरुक्षेत्र में महामारी की वजह से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1807 हो गया है।
कहां कितनी मौतें
फरीदाबाद में 245, गुरुग्राम में 203, यमुनानगर में 124, हिसार में 128, करनाल में 116, अम्बाला में 114, पंचकूला में 111, पानीपत में 101, कुरुक्षेत्र में 102, सिरसा में 80, रोहतक में 78, फतेहाबाद में 59, भिवानी में 53, जींद में 52, कैथल में 50, सोनीपत में 51, रेवाड़ी में 37, झज्जर में 36, नूंह में 26, पलवल में 21 तथा चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ में महामारी की वजह से अभी तक 8-8 लोगों की मौत हो चुकी।