अम्बाला, 23 नवंबर (निस)
अम्बाला छावनी के नगर परिषद कार्यलय में आज अनेक लोग कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार से मिलने पहुंचे। इन लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में एक टॉवर का निर्माण किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि यह टाॅवर निर्माण कार्य रुकवा दिया जाए। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से कहा कि भविष्य में यहां मोबाइल टाॅवर लगाने की अनुमति न दी जाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह खुड्डा खुर्द में कुछ लोग निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। पूछने पर उन्होंने बताया कि यहां मोबाइल टाॅवर लगाया जाना है। क्षेत्रवासियों का कहना था कि यह एक रिहायशी क्षेत्र है, यहां मोबाइल टाॅवर नहीं लगना चाहिए। कुछ बुजुर्गाें ने बताया कि मोबाइल टाॅवर से निकलने वाली रेडिएशन उनके लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं। यहां पर पुलिस को बुलाना पड़ा इसके बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया और यह लोग इकट्ठा होकर नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खुड्डा खुर्द, सुरक्षा विहार का क्षेत्र नगर परिषद के अतंर्गत आता है।