कुरुक्षेत्र, 4 अक्तूबर (हप्र)
पर्यावरण संरक्षण में कार्यरत ग्रीन अर्थ संगठन ने उपायुक्त कुरुक्षेत्र तथा डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि जिले में कूड़े में आग लगाकर फैलाये जा रहे अनावश्यक प्रदूषण को रोककर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों तथा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स की पालना करवाई जाये। शहर में हर जगह पर कूड़े मे लगायी जा रही आग से प्रदूषण के मामले में प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं व शहर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है।
संगठन के सचिव डॉ. अशोक चौहान ने मांग की कि प्रदूषण फैलाने के मामले में किसानों व अन्य के मामले में जिला प्रशासन की कार्यवाही भेदभावपूर्ण कतई नहीं होनी चाहिए तथा सफाई कर्मी व शहरवासी जो कूड़े में आग लगाकर प्रदूषण फैला रहे हैं उन पर पुलिस केस करके जुर्माना किया जाना चाहिए।