गोहाना, 22 नवंबर (निस)
नाइट डोमिनेशन कैंपेन में वाहन चोरी निरोधक स्टाफ की टीम ने शनिवार की रात को 5-5 हजार रुपए के 2 इनामी और मोस्ट वांटेड आरोपियों सहित 3 को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी अपने गांव भैंसवाल कलां में 3 महीने पहले हुई हत्या के एक मामले में वांछित थे। इनमें से दो आरोपी रोहित और अमित तथा तीसरा उनका साथी अरुण उर्फ बन्नी है। अदालत ने आरोपियों से पूछताछ करने के लिए दो दिन का रिमांड दिया है।
एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि 29 अगस्त को भैंसवाल कलां गांव में पवन की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में मृतक के भाई कुलदीप के बयान पर विभिन्न नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था। हत्या के मामले में पुलिस गुहणा गांव के अंकित उर्फ कर्मबीर तथा सुनील उर्फ कालू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया था तथा बताया था कि आपसी रंजिश के चलते पवन की हत्या की गई थी। हत्या को लेकर गांव भैंसवाल कलां के रोहित तथा अमित उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।