सोनीपत, 9 जनवरी (हप्र)
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति सरकार की बेरुखी से नाराज पंजाब के किसान ने शनिवार देर शाम धरनास्थल पर जहर खा लिया। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान ने मुख्य स्टेज के पास आकर जहर निगला। इसके बाद जहर खाने की जानकारी दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुंडली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। इस बारे में साथी किसानों का कहना है कि बार-बार वार्ता असफल रहने से किसान बेहद दुखी था।
शनिवार को कुंडली बॉर्डर स्थित धरनास्थल पर आंदोलन में शामिल होने आए पंजाब के जिला फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव माछराई खुर्द निवासी अमरिंदर सिंह (40) ने शनिवार शाम को मुख्य मंच के पास आकर जहर निगल लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने साथियों को जहर खाने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि वह किसानों की मांग पूरी नहीं होने से आहत हूं। इस पर तुरंत किसान नेता बलबीर सिरसा व अन्य उन्हें एंबुलेंस में बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे। यहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कुंडली धरने पर यह नौवीं मौत है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस बारे में कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि पंजाब के रहने वाले किसान की जहर खाने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। उनके साथी किसानों ने परिवार को पंजाब में सूचना भेज दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।