जगाधरी, 1 अगस्त (निस)
जगाधरी, बूडिया, छछरौली, प्रतापनगर आदि इलाके के कमर्शियल ट्रैक्टर-ट्राली मालिक गत दिवस शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से उनके निवास स्थान पर मिले। ट्रैक्टर संचालक बलराम दामोपुरा, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह देवधर, विनोद राणा अमादलपुर, जुल्फिकार, पुष्पेंद्र सिंह, जुल्फान, अनुज मैहरमाजरा आदि ने बताया कि उनका काम इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन का उनके काम पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इन्होंने कहा कि पहले वाहन सहित 15 टन माल ढोने की इजाजत थी, लेकिन बाद में संबंधित विभाग ने यह कम कर 11 टन कर दिया।
इससे उनकी आर्थिक तंगी बढ़ गई है। ट्रैक्टर मालिकों ने शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से वजन की सीमा पहले की तरह करावाने की गुहार लगाई।
ट्रैक्टर मालिकों को मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भरोसा दिया कि वह नियमानुसार उनकी हर संभव मदद कराएंगे।