कुरुक्षेत्र (हप्र) :
हरियाणा पिछड़ा वर्ग महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार रंबा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। केंद्र सरकार में 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग, 12 अनुसूृचित जाति व 8 अनुसूचित जनजाति के बनाकर यह साबित कर दिया है कि सरकार पिछड़ा वर्ग को समानता की धारा में लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने आशा जताई कि आगे भी सरकार द्वारा इसी प्रकार से पिछड़ा वर्ग का कॉलम पूरा किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री की पूरी टीम एक से एक देशहित में निर्णय ले रहे हैं।