चंडीगढ़/पंचकूला, 4 अक्तूबर (नस)
चंडीगढ़ में महीनों बाद रविवार को 85 लोग संक्रमित मिले, जबकि हर सेक्टर में एक या 2 केस सामने आए। हालात अगर आगे भी ऐसे ही बने रहे तो शहर को जल्द कोरोना संक्रमण से छुटकारा मिल सकता है। कोरोना महामारी के कारण आज फिर 2 बुजुर्गों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग की एंटीजन रैपिड टैस्टिंग के जरिए संक्रमितों की संख्या में चौंकाने वाली कमी देखने को मिली है। शहर में कुल 12445 मामलों में से 1673 एक्टिव केस हैं। उधर, 202 पेशेंट को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में टेस्टिंग के दौरान 61 पुरूष व 24 महिलाएं संक्रमित मिलीं। जिन दो संक्रमित बुजुर्गों की मौत हुई उनमें सेक्टर 19 निवासी 87 साल की महिला ने जीएमसीएच-32 में आखरी सांस ली। महिला टाइप 2 मधुमेह, उच्च रक्तचाप से पीड़ित थीं। उधर, मनीमाजरा निवासी 67 वर्षीय व्यक्ति जो कोर्नरी आर्टरी डिजीज से पीड़ित थे, की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और महामारी के कारण उनकी मौत हो गई।
मोहाली में एक की मौत, 67 नये पॉजिटिव
मोहाली (निस): जिले में रविवार को कोविड-19 के 67 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लेकिन 2106 मरीजों ने कोविड को मात दी है, जबकि एक मरीज की मौत भी हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10900 पहुंच गया है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव के आए मामलों में मोहाली शहरी व इसके आस-पास के इलाके में 45 केस, डेराबस्सी व इसके आसपास के इलाके से 2 केस, ढकोली से 13 केस व खरड़ से 7 केस शामिल हैं। वहीं,रविवार को कोरोना पॉजिटिव एक मरीज जिनमें मोहाली सियालवा माजरी निवासी 66 वर्षीय पुरुष जोकि ग्रेशियन अस्पताल में भर्ती था कि मौत हो चुकी है। इसके अलावा 216 मरीजों की रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है।
अम्बाला में 2 की मौत, 72 और संक्रमित
अम्बाला शहर (हप्र): महामारी ने अम्बाला में जहां 2 महिलाओं को मौत की नींद सुलाने का काम किया। वहीं, 72 नये लोगों को संक्रमित कर दिया। कोरोना अब तक जिले के 99 लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा चुका है और 8176 लोगों को संक्रमित कर चुका है। आज उपचाराधीन 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया जिसके बाउ कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 517 रह गई है। आम मौत का शिकार बनी 48 वर्षीय एक महिला वशिष्ठ नगर अम्बाला सिटी की रहने वाली थी और शुगर एवं हाइपरटेंशन की बीमारी से भी ग्रस्त थीर जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। इसी प्रकार दूसरी महिला 60 वर्षीय तोपखाना बाजार अम्बाला छावनी की रहने वाली थी और शुगर की मरीज भी थी। जिले की औसत कोरोना मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना पीड़ितों की घर-घर होगी डाक्टरी जांच
पंचकूला (ट्रिन्यू) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन के मरीजों की जांच के लिए डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की टीमों का गठन किया गया है, जोकि घर-घर जाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करेगी और उन्हें दवाई के अलावा उनके ऑक्सीजन स्तर, ब्लड प्रेशर इत्यादि की जांच करेगी। डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मीनू सासन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर द्वारा डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की 20 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 14 पंचकूला शहरी और 6 पिंजौर, कालका, रायपुर रानी आदि क्षेत्रों में जांच करेगी। श्री मथुरा दास लाजवंती सुभाष हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने स्वास्थ्य विभाग के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि घर-घर जाकर मरीजों की जांच करने से मृत्यु दर में कमी आएगी। डॉक्टरों द्वारा कोरोना मरीजों के महत्वपूर्ण पैरामीटर की जांच के अलावा मरीज को 6 मिनट चला कर उसका ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है और जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। इन टीमों द्वारा रोजाना औसतन 250 मरीजों की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर उन्हें शिफ्ट कर दिया जाता है।
कोरोना के 71 नये मामले, 2 की मौत
यहां जिले में रविवार को कोरोना पॉजिटिव 71 नये मामले आये जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में रत्तेवाला का 34 वर्षीय और सेक्टर 12 का 61 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 93 लोगों की मौत हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पॉजिटिव आये मामलों में पंचकूला के 32 केस हैं। अब तक 8268 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं जिनमें पंचकूला के 6221 केस हैं। सक्रिय केसों की संख्या 661 है जबकि ठीक होने पर 5467 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अब तक 69669 लोगों के सैंपल लिये गये हैं। आज पॉजिटिव आये केसों में भैंसा टिब्बा का एक, बीड़ घग्गर के दो, खटौली का एक, मोरनी के दो, रायपुररानी के चार, रत्तेवाली का एक, सेक्टर 12 का एक, 12 ए का एक, 14 का एक, 16 का एक, सेक्टर 20 के 6, 21 का एक, 26 के 4, सेक्टर-7 के 3, 8 के 2 और सेक्टर 9 का एक केस शामिल हैं।