गोहाना, 15 अप्रैल (निस)
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत उन महिला एमपीएचडब्ल्यू को नियमित किया जाए जो 15 साल या ज्यादा समय से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
यह मांग शुक्रवार को हरियाणा एमपीएचडब्ल्यू वर्कर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष रानी गहलावत ने की। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि नए नियमों से एमपीएचडब्ल्यू और हेल्थ सुपरवाइजर के पदों में भारी कटौती हो जाएगी। रानी गहलावत पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि 15 साल से ज्यादा से नौकरी कर रही महिला एमपीएचडब्ल्यू की नौकरी पर प्रतिपल तलवार लटक रही है। नियमित कर्मचारियों के बराबर काम करने के बावजूद उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है।