चरखी दादरी, 10 जनवरी (निस)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पताल में छापेमारी करते हुुए भ्रूण लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 हजार रुपए बरामद किये। नारनौल व दादरी स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने अस्पताल का कुछ रिकार्ड अपने कब्जे में लिया है।
नारनौल स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि झज्जर के एक गांव का निवासी अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच करवाता है। टीम ने महेंद्रगढ़ जिले की एक महिला को डिकॉय के रूप में तैयार किया और भ्रूण लिंग जांच करवाने वाले से संपर्क करवाया। अंकित नामक युवक ने महिला से 40 हजार रुपये की डिमांड की। टीम ने दो-दो हजार के 20 नोटों पर हस्ताक्षर करके महिला को दे दिए। जांच के नाम पर अंकित ने महिला को कई स्थानों पर घुमाया और शाम को दादरी लेकर पहुंचा। जहां नारनौल की टीम ने दादरी के स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। दोनों टीमें लगातार रैकी करती रही। लोहारू रोड पर एक निजी अस्पताल में गर्भवती के भ्रूण लिंग की जांच की और गर्भ में लड़की बताया। आरोपियों ने गर्भपात के नाम पर 10 हजार रुपए की डिमांड की। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंकित व उसके साथी को काबू कर लिया।