ह्यूस्टन (अमेरिका), 17 दिसंबर (एजेंसी)
टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने गूगल के खिलाफ एक याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि ऑनलाइन विज्ञापन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा खत्म करने के लिए कंपनी ‘अवैध’ तरीका अपना रही है। पैक्सटन ने बुधवार को ट्वीट किया कि डिजिटल विज्ञापनों के लुभावने बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म करने को लेकर अनुचित व्यवहार अपनाये जाने के खिलाफ उन्होंने मामला दर्ज कराया है। गूगल को विज्ञापनों के जरिए सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है। इस मामले पर गूगल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गूगल के खिलाफ दायर यह दूसरी याचिका है। इससे पहले अमेरिका के न्याय मंत्रालय ने भी अक्तूबर में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पिछले दिनों फेसबुक के खिलाफ भी याचिका दायर की गयी थी। याचिका में आरोप लगायागया है कि गूगल बाजार में अपनी उपस्थिति का फायदा उठाते हुए विज्ञापनों को दिए जाने वाले स्थान के बारे में मनमानी कर रहा है और उनकी कीमतों पर भी वह एकतरफा तरीके से कदम उठा रहा है।