धर्मशाला, 9 जनवरी(निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पौंग झील वेटलैंड का क्षेत्र बड़ा होने के कारण बर्ड फ्लू के कारण मारे गए पक्षियों को ढूंढ़ने में मुश्किल आ रही है जिसके चलते सरकार जल्द नयी मोटर बोट का इंतज़ाम करेगी । उन्होंने कहा कि इस समय तीन या चार ही मोटर बोट हैं जिसके चलते काफी दिक्कत हो रही है। यहां पर कौवों की मौत भी एक चिंता का विषय है लेकिन वन्य प्राणी व पशु पालन विभाग अपनी नजर प्रत्येक मामले को लेकर रखे हुए है। ऐसे में लोगों को जागरूक करना भी जरूरी है और जिला प्रशासन शीघ्र ही पौंग के आस-पास के क्षेत्रों के लोगों करने के लिए अभियान छेड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को यहाां पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे । वहीं केंद्र से बर्ड फ्लू विशेषज्ञों का एक दल रविवार को कांगड़ा जिला आ रही है। यह दल जांलधर से कांगड़ा पहुंचेगा तथा जिले में किए जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा करेगा।
3,767 प्रवासी पक्षियों की मौत
शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश में कहीं भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कही।
उन्होंने कहा कि अभी तक कांगड़ा जिला के प्रवासी पक्षियों में ही बर्ड फ्लू का वायरस मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि प्रदेश के किसी अन्य जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। कांगड़ा में 8 जनवरी तक 3,767 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है।
बीबीएन (निस) : हाल ही में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की अचानक हुई मृत्यु के पश्चात नालागढ़ उपमंडल में पशुपालन विभाग पूरी तरह सजग है तथा एहतियात के सभी उपाय किए जा रहे हैं। यह जानकारी पशुपालन विभाग नालागढ़ के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर बीबी करकरा ने दी।