चंडीगढ़, 6 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मामले में हरियाणा कांग्रेस रविवार को रोष मार्च निकालेगी। प्रदेशभर के कांग्रेस दिग्गज सुबह 8 बजे पानीपत के संजय चौक पर एकजुट होंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेसी पानीपत से लखीमपुर तक रोष मार्च निकालेंगे। सैलजा ने बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्यारों को इंसाफ दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू व उसके साथियों द्वारा कथित रूप से लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण तरीके से रोष प्रकट कर रहे निहत्थे व निर्दोष किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें मौत के घाट उतारने की घटना शर्मनाक है। पीड़ित किसानों को इंसाफ दिलाने और कथित आरोपी व उसके सह-आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कांग्रेस करती है। सैलजा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए।