चंडीगढ़, 8 जुलाई (ट्रिन्यू)
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर राष्ट्रभक्त और सामाजिक समरसता के सूत्रधार थे। वे भारतीय समाज में उभर रही नवचेतना तथा बहुजन जागृति के एक मसीहा के रूप में आज भी लोगों के दिलों में प्रतिष्ठित हैं।
वे बृहस्पतिवार को यहां हरियाणा राजभवन में आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ़ अम्बेडकर न केवल दलित, शोषित, पिछड़ों व पीड़ितों के सामाजिक सुधार के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे, बल्कि अपने पूरे समाज का विकास कैसे हो, उसे शिक्षा, समानता का अधिकार कैसे मिले, इसके लिए वे चिंतित एवं प्रयत्नशील रहे। दुष्यंत ने कहा कि वास्तव में यदि भारत को विश्वगुरु बनना है तो अपनी अंतिम ऊर्जा को जागृत कर सामाजिक जीवन को एकरस-समरस करना होगा। अन्यथा केवल आर्थिक और प्रौद्योगिकी आधार पर विकसित विचारधाराओं के बल पर मानव सुख की कल्पना बेमानी होगी।