बाढड़ा, 16 दिसंबर (निस)
एसडीएम शंभु राठी ने बुधवार को कस्बे के आधा दर्जन पटवारी कार्यालयों पर औचक निरीक्षण कर गांवों का राजस्व रिकार्ड आनलाइन करने में देरी, जमाबंदी व मुआवजा वितरण प्रक्रिया में ढिलाई पर कानूनगो व पटवारियों से जवाब तलब किया तथा बकाया काम को पूरा करने के निर्देश दिये। पटवारियों ने तीनों काम साठ फिसदी होने व बकाया काम को मात्र एक सप्ताह में पूरा करने के लिए समय मांगा जिस पर एसडीएम ने कार्यदिवस में किसी तरह के अवकाश न लेने व ड्यूटी समय पर मुस्तैदी से आमजन का कामकाज निपटाने का आदेश दिया। इस मौके पर कानूनगो राजेश कुमार ने बताया कि मुआवजा वितरण कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में भेजकर सारा काम तेज गति से चल रहा है। प्रथम चरण के लिए पंद्रह सौ किसानों के खाते उपलब्ध करवा कर बैंक को सारी डिटेल भेज दी गई है, वहीं उनके खातों में पैसे जाते ही दूसरे चरण के लिए दो हजार से अधिक किसानों के खातों में पैसे भेजने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। औचक अभियान में उनके अलावा नायब तहसीलदार शेखर नरवालभी मौजूद थे।