कुमार मुकेश/हप्र
हिसार, 15 अप्रैल
हिसार के सिविल अस्पताल में एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों व शवों के एक्स-रे कराने में आ रही परेशानी दैनिक टि्रब्यून की ओर से मामला उठाने के बाद दूर हो गई। दूसरी खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मात्र 2 घंटे में मशीन ठीक हो गई। सुबह 9 बजे इंजीनियर मशीन ठीक करने पहुंचे और फिर सुबह 11 बजे मरीजों के एक्स-रे भी होने लगे। एक्स-रे करवाने के लिए लाइन में लगे मरीजों ने दैनिक ट्रिब्यून का धन्यवाद किया।
इस समस्या को उठाते हुए दैनिक ट्रिब्यून ने सबसे पहले 12 अप्रैल के अंक में खबर प्रकाशित की थी, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनदेखी का प्रयास किया। इस पर दैनिक ने 15 अप्रैल के अंक में जिले से संबंधित चारों मंत्रियों व तीनों सांसदों के संज्ञान में मामला लाकर इस मुद्दे को उठाते हुए फिर से खबर प्रकाशित की। मरीजों को करीब आठ दिनों के बाद हिसार के सिविल अस्पताल में फिर से एक्स-रे की सुविधा मिल गई।
वहीं, दैनिक ट्रिब्यून की खबर के बाद चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रशासन पर आए दबाव के चलते प्रशासन की नाराजगी भी खूब देखने को मिली। सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने शुक्रवार को भी संवाददाता से बात नहीं की वहीं हिसार उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मोबाइल पर बात करने की बजाय सिर्फ मैसेज दे दिया कि वे बैठक में व्यस्त हैं और बाद में बात करेंगी। उनका बाद में कोई फोन नहीं आया।
मशीन हो चुकी है काफी पुरानी
सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत बायो मेडिकल इंजीनियर ने बताया यह एक्स-रे मशीन काफी पुरानी हो चुकी है, इसके रखरखाव के लिए एक कंपनी से अनुबंध किया हुआ है। एक्स-रे मशीन के स्कैनर का पावर सप्लाई का कार्ड खराब हो गया था। यह कार्ड दिल्ली में नहीं था और अधिकारियों से संपर्क किया तो 12 अप्रैल (पहली खबर प्रकाशित हुई थी) को मुंबई से कुरियर किया गया था, जो शुक्रवार सुबह हिसार पहुंचा और मशीन ठीक करवाकर ट्रायल के बाद फिर एक्स-रे होने शुरू हो गए।