सोनीपत, 16 दिसंबर (हप्र)
कुंडली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में तीन कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे एक और किसान की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह 3 दिन पहले ही पंजाब से आया था। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके साथियों के हवाले कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के जिला पटियाला के गांव सौहली का रहने वाला किसान पाल सिंह (62) 13 दिसंबर को ही कुंडली धरना स्थल पर आया था। वह अपने साथियों व गांव के किसानों के साथ फिलहाल गांव रसोई से आगे रुका हुआ था। उसके साथियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम को वह खाना खाने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली में जाकर सो गया। जब साथी किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सोने के लिए पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा था। उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते डाक्टरों को दिखाया जो उसकी मौत हो चुकी थी। धरनास्थल पर हार्टअटैक के कारण चौथे किसान की जान गई है। कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि किसानों के धरने में शामिल होने पंजाब के मोहाली से आए किसान की अचानक मौत हो गई।
172 किसानों ने किया रक्तदान
सोनीपत (हप्र) : हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच कुंडली बार्डर पर किसानों का हौसला बढ़ता जा रहा है। यहां 20वें दिन किसानों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें युवा 172 किसानों ने रक्तदान किया। किसानों ने कहा कि वे अपने हक के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है। दूसरों के लिए रक्त देकर यहां परोपकार का संदेश देना चाहते हैं, जिससे दूसरों की जान बचाई जा सके। किसान चरण सिंह, गुरबचन व गुरशरण ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों पर कितना भी अत्याचार करे, वे सहने को तैयार हैं, लेकिन 3 कानूनों को रद्द कराकर ही दम लेंगे।
पंजाब से आकर धरने पर मनाया बेटी का जन्मदिन
पंजाब के लुधियाना के गांव कौनकी कलां से पहुंचे मनदीप सिंह ने अपनी एक साल की बेटी जसलीन का जन्मदिन धरनास्थल पर मनाया। मनदीप ने कहा कि उनके परिजन यहां धरने पर बैठे हैं। ऐसे में वह घर पर बैठकर खुशी नहीं मना सकते थे। बेटी के साथ यहां पहुंचे और केक काटकर किसान साथियों को खिलाया है। ठंड के बीच किसानों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं लगातार सेवा कर रही हैं। बुधवार को यहां ठंड से ठिठुरते किसानों को कंबल वितरित किए गए।
बिजली कर्मियों ने किया समर्थन
बिजली कर्मचारियों की राष्ट्रीय फेडरेशन इलेक्टि्रसिटी एम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किसान आंदोलन का समर्थन करने का ऐलान किया है। कुंडली बार्डर पर समर्थन देने पहुंचे फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने किसानों से कहा कि देश का बिजली कर्मचारी कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल 2020 के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के 20 दिसंबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभाओं में शामिल होंगे।
अवार्ड लौटाने की चेतावनी
किसानों के समर्थन में अर्जुन अवार्डी पहलवान संजय, भीम सिंह, राजकुमार सांगवान ने अवार्ड वापसी की चेतावनी दी है। 10 साल तक हिंद केसरी रहे व अर्जुन अवार्ड और भीम पुरस्कार से सम्मानित मटिंडू निवासी संजय पहलवान ने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे अपने अवार्ड वापस कर देंगे। हरियाणा अर्जुन अवार्ड एसोसिएशन के प्रधान व प्रदेश के पहले अर्जुन अवार्डी भिवानी के गांव धनाना निवासी भीम सिंह और चरखी दादरी के गांव फतेहगढ़ निवासी राजकुमार सांगवान ने भी अवार्ड लौटा ने की बात कही है।