कुरुक्षेत्र, 16 दिसंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आगाज 17 दिसंबर को सांध्यकालीन महाआरती से होगा और 17 से 25 दिसंबर तक महाआरती का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य कार्यक्रमों का शुभारम्भ करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे। सेमिनार में हरियाणा के शिक्षामंत्री कंवरपाल भी शिरकत करेंगे।
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि 17 दिसंबर को महाआरती कार्यक्रम से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 की शुरुआत हो जाएगी। इस महाआरती कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी व हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। 18 दिसंबर को महाआरती कार्यक्रम में हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह व थानेसर विधायक सुभाष सुधा मुख्यातिथि होंगे, 19 दिसम्बर महाआरती में शिक्षामंत्री कंवरपाल व 21 दिसंबर की महाआरती में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा शिरकत करेंगे। 21 दिसंबर को महाआरती में हरियाणा के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल मुख्यातिथि होंगे। समापन समारोह 25 दिसंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे।
एलईडी वैन से दर्शाया 48 कोस के 134 तीर्थों का महत्व
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की जानकारियों और कुरुक्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए 48 कोस के 134 तीर्थों पर प्रशासन की तरफ से विशेष एलईडी वैन भेजी गई है। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि 48 कोस के 134 तीर्थों पर एलईडी वैन का का शैड्यूल के अनुसार यह वैन कुरुक्षेत्र से जींद वाया कैथल व कुरुक्षेत्र से जींद वाया करनाल के तीर्थों से होकर गुजर रही है।