अरविंद शर्मा/निस
जगाधरी, 16 दिसंबर
करीब 7 साल पहले सिविल अस्पताल जगाधरी में नाइट शैल्टर का शिलान्यास तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने किया था। इसका निर्माण हुडको द्वारा किया जाना था।
यह नाइट शैल्टर मरीजों के तीमारदारों के ठहरने के लिए बनाया जाना था, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी आज तक इसका कार्य पूरा नहीं हुआ है। कड़ाके की सर्दी में मरीजों के तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, संबंधित नगर निगम के अधिकारी फंड की डिमांड संबंधित विभाग को भेजने की बात कह रहे हैं। 11 जनवरी 2014 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने जगाधरी के सिविल अस्पताल में हुडको के तहत बनने वाले नाइट शैल्टरों का शिलान्यास किया था। जानकारी के अनुसार इस पर लगभग 22 लाख रुपये की राशि खर्च होनी थी। पिछले एक साल से इसका भवन तो तैयार है, लेकिन इसमें अभी काफी काम बकाया है।
इस बारे नगर निगम के एक्सईएन रवि ओबराय का कहना है कि इसके लिए मंजूर हुए पैसे की दो किश्तें आई थी। वह पैसा लगा दिया गया है। तीसरी किश्त से बाकी के काम होने हैं। इसे लेकर कई बार हुडको को पत्र लिखा गया है। हर बार कोई न कोई आबजक्शन लग जाता है। ओबराय का कहना है कि फंड आते ही काम पूरा करा दिया जाएगा।