कुंडली बॉर्डर पर कड़ाके की ठंड में तीन कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर धरना दे रहे एक और किसान की हार्टअटैक से मौत हो गई। वह 3 दिन पहले ही पंजाब से आया था। सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके साथियों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के जिला पटियाला के गांव सौहली का रहने वाला किसान पाल सिंह (62) 13 दिसंबर को ही कुंडली धरना स्थल पर आया था। वह अपने साथियों व गांव के किसानों के साथ फिलहाल गांव रसोई से आगे रुका हुआ था। उसके साथियों ने बताया कि मंगलवार देर शाम को वह खाना खाने के बाद अपनी ट्रैक्टर-ट्राली में जाकर सो गया। जब साथी किसान ट्रैक्टर-ट्राली में सोने के लिए पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा था। उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते डाक्टरों को दिखाया जो उसकी मौत हो चुकी थी। धरनास्थल पर हार्टअटैक के कारण चौथे किसान की जान गई है। कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि किसानों के धरने में शामिल होने पंजाब के मोहाली से आए किसान की अचानक मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा जांच को भेज दिया गया है। इससे मौत के कारणों का सही पता लग सके।