शाहाबाद मारकंडा, 14 मार्च (निस)
शनिवार को शाहाबाद-लाडवा रोड स्थित गांव छपरा के आश्रम के कार्यक्रम में भाग लेने के कारण गुस्साए किसानों ने खेलमंत्री संदीप सिंह व भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर आज विधायक रामकरण काला का पुतला फूंका। किसान भाकियू के कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा के नेतृत्व में शुगर मिल में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए छपरा रोड पर आश्रम के बाहर पहुंचे और खेलमंत्री का पुतला फूंका। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी शाहाबाद लाडवा रोड स्थित देवी मंदिर के पास पहुंचे और बाजारों में प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड स्थित विधायक रामकरण काला के कार्यालय के बाहर पहुंचे और नारेबाजी की। दरअसल में खेल मंत्री के कार्यक्रम को लेकर विरोध कर रहे किसानों को प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि खेलमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया है, के बावजूद खेल मंत्री ने आश्रम के कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रशासन ने मानी गलती, लौटे किसान
जसबीर सिंह मामूमाजरा ने प्रशासन को शनिवार की वादाखिलाफी के लिए मंच पर आकर गलती मानने के लिए आधे घंटे का समय दिया और कहा कि यदि प्रशासन ने अपनी गलती नहीं मानी तो वह पुतला फूंकने के बाद थाने में बैठेंगे। जिस पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं शाहाबाद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित बख्शी एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रतीक कुमार किसानों के बीच पहुंचे और कहा कि खेलमंत्री का यह निजी दौरा था। फिर भी यदि किसानों को किसी बात का बुरा लगा है तो वह उसके लिए गलती मानते हैं और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद सभी किसान नेताओं ने कहा कि यह मुद्दा अब खत्म हो गया है और इसके बाद किसानों ने विधायक रामकरण काले के पुतले को अग्नि के हवाले कर दिया और अपने घरों को रवाना हो गए।