नारनौल, 23 मई (हप्र)
सहगल फाउंडेशन की ओर से आज जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराए गए। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि इस महामारी के दौर में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व एनजीओ लगातार जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन इन सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि इन सामाजिक संस्थाओं की बदौलत जिला प्रशासन को काफी सहायता मिल रही है। लगातार विभिन्न संस्थाओं द्वारा चिकित्सा उपकरण मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध करवा रही हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। डीसी ने कहा कि ऐसे दौर में सामाजिक संस्थाएं और जिला प्रशासन एक साथ मिलकर निश्चित तौर पर इस जंग में जीत हासिल करेंगे।
विधायक ने सोसायटी को दिया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
फरीदाबाद (हप्र) :फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने रविवार को ओज़ोने पार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान चेतन रावत को ओज़ोन पार्क मे बनाए गए कोविड आइसोलेशन केंद्र में व सोसायटी के निवासियों के उपयोग के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया। विधायक ने कुछ दिन पहले ही निजी कोष से 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से मंगवाये थे व उन्हें कोविड के मरीजों की सहायता काे समर्पित किया था। उन्होंने आरडबल्यूए द्वारा सोसाययटी के सभी निवासियों के सहयोग से बनाए गए कोविड आइसोलेशन केंद्र की प्रसंशा की व आगे भी कोविड आइसोलेशन केंद्र के लिए हर सम्भव मदद की पेशकश की। आरडब्ल्यूए ने आज ओज़ोन पार्क की महिला मंडल के सदस्यों के सहयोग से सोसायटी में घरों में काम करने 60 मेड सर्वेंट व हाउस कीपिंग में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को आर्थिक राशि दी व मॉस्क का वितरण किया।