पानीपत, 15 अप्रैल (निस)
रोहतक हाईवे पर इसराना अनाज मंडी के सामने शुक्रवार दोपहर अवैध कट पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे सीएनजी वाली आई-20 कार में भीषण आग लग गई और उसमें सवार तीन युवक जिंदा जल गये। सीएनजी सिलेंडर फटने से आग इतनी तेजी से भड़की कि कार सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कार लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाये। बाद में तीनों के बुरी तरह जले शव बाहर निकाले गये। पुलिस की प्राथमिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
यह कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी और ट्रक इसराना की तरफ से अनाज मंडी में गेहूं की बोरियां लोड करने आ रहा था। अनाज मंडी के सामने अवैध कट है और ट्रक वहीं से मंडी की तरफ जा रहा था। ट्रक जैसे ही रोहतक हाईवे पर पानीपत लेन से अवैध कट को क्राॅस करके रोहतक लेन पर पहुंचा, भीषण टक्कर हो गयी। इसराना अनाज मंडी व आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो पाये।
एनसी काॅलेज से पानी का टैंकर तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई, लेकिन तब तक कार सवार तीनों लोग जल चुके थे। कंकाल बन चुके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कई घंटे बाद मृतकों की पहचान पानीपत के सेक्टर-18 निवासी विक्रांत, गांव जलालपुर के पंकज और गांव बराना के सुगम के रूप में हुई।
हालांकि, कार सोनीपत के जाखौली निवासी अजय के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। इसराना थाना पुलिस, एएसपी पूजा वशिष्ट व डीएसपी संदीप मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया गया।
हाथ में मिला जला हुआ मोबाइल : सिविल अस्पताल में एंबुलेंस से जब कंकाल नुमा शवों को उतारा जा रहा था, तो शव गृह के कर्मचारियों को एक शव के हाथ में जला हुआ मोबाइल मिला। माना जा रहा है कार में आग लगने पर इस व्यक्ति ने फोन पर मदद मांगने का प्रयास किया होगा, पर बात करने का वक्त नहीं मिला।