रोहतक, 5 अक्तूबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) के फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज से बीए थर्ड ईयर की छात्रा आंचल ने एमडीयू में 1 अक्तूबर से 3 अक्तूबर के बीच हुई हरियाणा स्टेट वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 60 से 63 किलो वजन में सरिता को हराकर कांस्य पदक जीता। खिताब जीतने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार, कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव एवं कुलसचिव, डॉ. इंद्रजीत सिंह ने छात्रा का स्वागत कर बधाई दी ।
कुलाधिपति प्रतिनिधि डॉ. अंजना राव ने कहा कि हमें बदलते हुए समय के साथ संकीर्ण विचारधारा को बदलना होगा। क्योंकि किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। छात्रा आंचल ने बताया कि वह काफी लंबे समय से बॉक्सिंग की तैयारी कर रही थी। अब जाकर यह सपना साकार हो पाया है। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित कुमार, फैकल्टी ऑफ साइंस के डिप्टी डीन डॉ. मनोज कुमार वर्मा, स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. अनिल डूडी, डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. मंजीत आदि उपस्थित रहे।