दलेर सिंह/ हप्र
उचाना/जींद, 23 मई
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में भाजपा व जजपा नेताओं के विरोध का फैसले लेने के बाद बांगर के किसानों ने अब एक और फैसला लिया है। एनएच 352 पर खटकड़ टोल पर चल रहे धरने पर रविवार को सैकड़ों किसानों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि किसान भाजपा और जजपा से संबंध रखने वाले लोगों के परिवार के साथ कोई भी रिश्ता नहीं करेंगे। उनके यहां न तो अपने लड़के की शादी करेंगे और न ही लड़की की शादी करेंगे।
खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान व भाकियू के जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि जो सरकार छह महीनों से धरने पर बैठे किसान-मजदूर के दर्द को नहीं समझ रही, वो सरकार हमारी नहीं है। किसानों के धरने पर सभी की सहमति से यह फैसला लिया गया है।