अम्बाला शहर, 3 अक्तूबर (हप्र)
एक ओर मिलर और आढ़ती धान की खरीद प्रक्रिया में शामिल हो गए हैं और सरकारी खरीद के साथ ही लिफ्टिंग शुरू हाे गई है।
उधर देर शाम भारतीय किसान यूनियन नेताओं और जिला मार्केटिंग एनफोर्समेंट अधिकारी राधेश्याम शर्मा के बीच हुई बातचीत के बाद किसानों ने अपना धरना उठा लिया। राधेश्याम शर्मा ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगें मानकर आगे कार्रवाई की जाएगी और मंडी में आई फसल को तुरंत खरीदा जाएगा, जिन किसानों का पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हुआ है उनका पंजीकरण कर दिया जाएगा जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।
जानकारी के अनुसार अभी तक करीब 100 मिलर एग्रीमेंट के लिए अपनी फाइल डीएफएससी को दे चुके हैं जिन्हें मंडी से धान उठाने की अनुमति भी दी जा चुकी है। इसी बीच नन्यौला और मुलाना की अनाज मंडी को छोड़कर सभी मंडियों से लिफ्टिंग होने की बात डीएफएससी अनिल कुमार ने स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि शेष मिलरों की एग्रीमेंट फाइलें भी आगामी कुछ घंटों में आने की संभावना हैं जिन्हें सोमवार को धान आवंटित कर दिया जाएगा।
किसानों को गेट पास मिलने में कठिनाई
शहर मंडी के गेट पर मौजूद किसानों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने की वजह से उन्हें गेट पास नहीं मिल रहा है। मंडी में न तो पीने के पानी और न ही शौचालय की व्यवस्था है।
{जिले की मंडियों में बारदाने व ट्रांस्पोर्टेशन की कोई समस्या नहीं है। जिले में अभी तक 4 लाख 98 हजार 532 क्विंटल धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 3 लाख 29 हजार 579 क्विंटल खरीद की जा चुकी है तथा 2 लाख 75 हजार 80 क्विंटल धान का उठान हो चुका है। मंडी में गेट पास के बिना कोई एंट्री नहीं होगी।
-अशोक कुमार शर्मा, उपायुक्त, अम्बाला