भिवानी, 7 जुलाई (हप्र)
बुधवार को बर्खास्त पीटीआई के धरने को मिड-डे-मील वर्कर्स ने समर्थन दिया। स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष पिछले 387 दिनों से धरने पर बैठे बर्खास्त पीटीआई को संबोधित करते एमडीएम वर्कर सुदेश रिवासा ने कहा कि सरकार ने पहले ही 1983 पीटीआई को घर का रास्ता दिखाकर उन्हें मारने का काम किया है और ऊपर से अब ये महंगाई की दोहरी मार भी जनता पर मारी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तभी से देश व प्रदेश के उल्टे दिन शुरू हो चुके हैं। भाजपा शासनकाल में हर वस्तु महंगी होती जा रही है। महंगाई के बावजूद जनता पर दोहरी मार मारने के लिए उन्हें बेरोजगार बना दिया जा रहा है। धरने को जगरोशन, वजीर सिंह, सुंदर सिंह कोच, राजेश कुंगड़ ने भी संबोधित किया।
आज के क्रमिक अनशन पर शमशेर सिंह, राजपाल यादव, मदनलाल सरोहा, सुरेंद्र सिंह आदि पीटीआई मौजूद रहे।