कैथल, 31 जुलाई (हप्र)
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के आवास पर दसवें दिन भी आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन के बैनर तले जोरदार धरना व प्रदर्शन जारी रहा। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला फतेहाबाद की उप-प्रधान सुनीता सनियाना तथा जिला कैथल की प्रधान कमला दयोरा ने संयुक्त रूप से की। धरना प्रदर्शन में भूना ब्लॉक की प्रधान प्रेमलता, कोषाध्यक्ष स्वीटी, बिमला, मंजू, निर्मला, संतरो, बुब्बल कुमारी, सीवन ब्लॉक प्रधान कुसुम आदि के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स ने हिस्सा लिया। सुनीता सनियाना ने कहा कि वर्ष 2018 में नोहर सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स के साथ आंदोलन के दबाव में समझौता किया था, मगर यह लागू नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि सर्वजात सर्वखाप महापंचायत कैथल के नेताओं अनिल गुज्जर नंबरदार बलवंती, मा. रामकला बालू, संदीप भाल माणस, चरण सिंह मोठसरा कुलतारण, प्रदेश प्रेस प्रवक्ता एवं जिला प्रधान सर्व जात सर्वखाप महापंचायत कैथल भरत सिंह बेनीवाल, उप प्रधान ईशम सिंह तंवर, जिला प्रेस प्रवक्ता सोहन सिंह पुनिया, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता महेंद्र सिंह ने भी गत दिनों हमारे धरने पर आकर हमारी मांगों का समर्थन किया।