गुरुग्राम, 14 अप्रैल (निस)
आसपास के ग्रामीणों के विरोध के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा घामडोज टोल प्लाजा पर 315/- प्रति माह विशेष पास की घोषणा कर दी गई है, लेकिन ग्रामीण अपने प्रस्तावित 18 अप्रैल के प्रदर्शन और धरने पर अडिग हैं।
आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा घामडोज टोल प्लाजा पर मासिक पास संबंधी दिशानिर्देशों के विभिन्न बोर्ड प्लाजा से 20 किलोमीटर दूरी के अंदर लगा दिए गए। इन सूचना पट पर लिखा है कि यह रियायती पास सभी दिशाओं में 20 किलोमीटर दूरी के लिए लागू है।
प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी सोनू गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि इस 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाला हर व्यक्ति जिसका निजी वाहन पंजीकृत है यह रियायत पास प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि अभी बादशाहपुर से गुरुग्राम के राजीव चौक तक का एलिवेटेड रोड अंतिम दौर में है और निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जब यह पूरा हो जाएगा तब नियमानुसार टोल की नई दरें निर्धारित की जाएंगी।
अभी तैयार मार्ग के हिसाब से 24 घंटे में आने जाने की दर 70 रुपये रखी गई है। उधर, टोल संघर्ष समिति के नेता सतवीर पहलवान ने कहा है कि रियायती पास की सूचनाएं उन्हें भी मिली है लेकिन टोल संचालन कंपनी और राजमार्ग प्राधिकरण ग्रामीणों की असल समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। उनकी रियायती पास की मांग नहीं थी। उनकी मांग यह है कि गुरुग्राम से सोहना तक का एलिवेटेड रोड ऐसा है जिस पर केवल सोहना से या गुरुग्राम से एक बार वाहन चढ़ गया तो वह दूसरे कोने पर जाकर उतरेगा। बीच में केवल एक टोल प्लाजा है ऐसे में उन्हें एलिवेटेड रोड का प्रयोग किए बिना भी टोल देना पड़ेगा।
उनकी मांग यही है कि ऐसे ग्रामीणों को जो एप्रोच रोड पर होंगे लेकिन एलिवेटेड रोड पर जा ही नहीं सकेंगे उन्हें टोल में 100% छूट दी जाए।
उनकी मांग है कि बादशाहपुर खेड़की दौला राजीव चौक पर कोई कट नहीं है। या तो कट की व्यवस्था की जाए या ग्रामीणों को छूट दी जाए।