यमुनानगर/जगाधरी 27 अक्तूबर (हप्र/निस)
जजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह के बेटे भूपेंद्र सिंह का बूड़िया थाना एसएचओ लज्जा राम पर पिस्तौल तान धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस वीडियो में खनन सामग्री की ट्रैक्टर ट्रॉली रोकने पर विवाद होता दिख रहा है।
वहीं जब इनको वहां से पुलिस ने राउंड अप किया तो किसी ने गृह मंत्री का ओएसडी बताकर पुलिस थाना प्रभारी को धमकाया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं अनिल विज का ओएसडी बोल रहा हूं। भूपेंद्र मेरा दोस्त है, इस पर थाना प्रभारी ने सफाई देने की कोशिश की तो उनसे कहा गया कि 10 मिनट में मुझे फोन करो।
वहीं पूर्व विधायक एवं जजपा जिलाध्य्क्ष अर्जुन सिंह से जब उनके बेटे के वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके बेटे ने परिस्थितियों को देखते हुए पिस्टल निकाला था जो कि लाइसेंसी है। उसने किसी को नही धमकाया। कुछ लोग वहां गाड़िया रोक रहे थे उसी विवाद को लेकर वहां गया था। उसके द्वारा किसी को नही धमकाया गया। इतने लोगों के बीच अपनी सुरक्षा को लेकर पिस्टल निकाला था। उन्होंने कहा कि वह मौके पर नहीं थे उनके पास जो जानकारी थी उन्होंने वो बता दी है।
क्या बोले एसएचओ
एसएचओ लज्जाराम का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है। गृह मंत्री के ओएसडी द्वारा फोन करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर भी जांच चल रही है।