गुरुग्राम, 20 फरवरी (हप्र)
दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करके वहां पर स्पीड डिटेक्टर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इससे स्पीड में चलने वालों की पहचान कर उन्हें आर्थिक तौर पर दंडित किया जाएगा यानि निर्धारित गति से अधिक स्पीड में चलने वालों के चालान काटे जाएंगे। यह फैसला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में डीसी यश गर्ग ने स्पीड डिटेक्टर सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत पर बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 20 स्थानों की सूची तैयार करें जहां पर स्पीड डिटेक्टर कैमरे लगवाने की जरूरत है।