अम्बाला शहर, 7 जुलाई (हप्र)
एसकेएस से संबंधित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने आज डिपो प्रधान बीरभान बैनीवाल की अगुवाई में अपनी मांगों का पिटारा एक ज्ञापन के रूप में महाप्रबंधक अम्बाला का सौंपा। इस मौके पर राज्य प्रधान इंद्र सिंह बधाना व राज्य सचिव सतपाल राणा भी मौजूद रहे।
मांगपत्र के माध्यम से यूनियन ने मांग की कि 53 दिन तक लगातार चले स्थानीय आंदोलन के दौरान मौत का शिकार हुए परिचालक जयभगवान के परिवार को यूनियन व विभाग में हुए समझौते के अनुसार 8 लाख रुपए का मुआवजा का भुगतान तुरंत प्रभाव से किया जाए। दो वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके सभी पात्र कर्मचारियों को कन्फर्म किया जाए। सभी पात्र कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिया जाए व 2008 में लगे चालक परिचालकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि के साथ एसीपी का लाभ दिया जाए। सभी पात्र कर्मचारियों को एलटीसी, वर्दी भत्ता, जूता भत्ता का भुगतान किया जाए। यूनियन ने कहा कि मुख्यालय के निर्देशानुसार चालक परिचालक से प्रतिदिन 8 घंटे, प्रति सप्ताह 48 घंटे या 1200 किलोमीटर से अधिक ड्यूटी न ली जाए अगर इससे अधिक ड्यूटी ली जाती है तो ओवर टाइम की अदायगी की जाए। इसके अलावा भी दर्जनों मांगे यूनियन ने मांग पत्र में शामिल करते हुए उनके समाधान की मांग की है। इस मौके पर राकेश दहिया, सुलतान, जसविंद्र सिंंह हीरा लाल, कुलदीप, नरेश कुमार आदि शामिल हुए।