फरीदाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
शहर में रात 11 बजे के सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। इस दौरा शनिवार रात चोरों ने ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में चोरी की दो वारदात की। ओल्ड फरीदाबाद चौक के पास चोरों ने पहले कैंची बनाने की वर्कशाप की छत की चादर काटी और अंदर घुस गए। वर्कशाप के साथ मोबाइल की दुकान है। चोर वर्कशाप के अंदर दीवार तोडक़र मोबाइल की दुकान में घुस गए। मोबाइल की दुकान से करीब दो लाख रुपये के मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। कैंची बनाने की वर्कशाप से भी चोरों ने 9 हजार रुपये चोरी किए। जहां यह वारदात हुई, वहां से पुलिस बूथ महज 50 मीटर की दूरी पर है। रात में पुलिस ने बूथ के पास नाकाबंदी भी की हुई थी। इससे कुछ दूरी पर चोरों ने यहां संतनगर में सरकारी राशन के डिपो का ताला तोडक़र गेहूं की बोरियां चोरी कर लीं। यहां प्रकाशवीर के नाम से राशन डिपो है। डिपो संचालक योगेश ने बताया कि सुबह उन्हें चोरी का पता चला। चोर ताला तोडक़र करीब 27 बोरी गेहूं चोरी कर ले गए।