बाबैन, 14 अप्रैल (निस)
श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौवीं में बैसाखी एंव 323वें खालसा सृजना दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विशाल कीर्तन दरबार आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विशाल संगत को संबोधित करते हुए श्री गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौवीं के सेवादार बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बैसाखी के पावन पर्व का अपना विशेष महत्व है क्योंकि इसी दिन दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह ने 1699 में (खालसा पंथ) की नींव रखकर हमे बहादुर बनने के प्रति प्रेरित किया था। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिन्द सिंह ने हमारे अंदर बलिदान करने की भावना पैदा कर हमे कर्मयोगी से कर्मशील प्राणी बनाया था।