गुरुग्राम, 9 जनवरी (हप्र)
विधानसभा की विशेषाधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन एवं गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अधिकारी विधायकों को गंभीरता से लें। विधायकों के फोन रिसीव करें और उनके बताए जनहित के कार्यों पर बिना देरी एक्शन लें। लापरवाही बरतने या अनसुना करने वाले अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
जन समस्याओं की सुनवाई करने के दौरान विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि सरकार को अकसर शिकायतें मिलती रही हैं कि अधिकारियों द्वारा विधायकों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। बहुत से अधिकारी विधायकों के फोन रिसीव नहीं करते। इसलिए सरकार द्वारा विधानसभा की विशेषाधिकार प्राप्त समिति गठित की गई। इस 8 सदस्यीय कमेटी में उनके अलावा अम्बाला से विधायक असीम गोयल, पटौदी से विधायक सत्यप्रकाश जरावता, बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, असंध से शमशेर सिंह गोगी, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, मुलाना से विधायक वरुण चैधरी, घरौंडा से हरविंद्र कल्याण को शामिल किया गया है।
उन्होंने प्रदेश के सभी विधायकों से कहा कि अगर कोई अधिकारी उनके द्वारा बताए विषयों को गंभीरता से नहीं लेता, एक्शन लेने में देरी करता है या जान बूझकर काम को लटकाने का प्रयास करता है तो वे कमेटी के समक्ष अपनी शिकायत रख सकते हैं।