कपूरथला (निस) : केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में रोष है। गुरुद्वारा बाऊली साहिब नडाला में 11 गांवों के किसान ने बैठक के दौरान कहा कि अगर सरकार ने अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के लिए उचित मुआवजा न दिया, तो वे जमीन नहीं छोड़ेंगे और इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। इस संबंध में जल्द ही किसानों की एक एक्शन कमेटी गठित की जा रही है।