नयी दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी)
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में तेजी के साथ एक बार फिर देश में बुधवार को ईंधन के दाम बढ़ाये गये। इससे दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के दाम 35 पैसे और डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गये हैं। इसके साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 100.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये को पार कर चुकी है। कोलकाता में भी बुधवार को पेट्रोल 100 रुपये लीटर से अधिक हो गया। चार मई के बाद बुधवार को 36वीं बार पेट्रोल के दाम बढ़ाये गये।
अंतर्राष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड तेल 78 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। इसका कारण तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और सहयोगी देशों द्वारा अगले महीने से मासिक उत्पादन में 4 लाख बैरल प्रतिदिन की वृद्धि के प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया जाना है। वहीं ईरान से निर्यात पर अमेरिका की पाबंदी फिलहाल हटती नहीं दिख रही। अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में तेजी का असर भारत पर भी हुआ, जो अपनी कुल तेल जरूरत का 85 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है।