ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 14 अप्रैल
पंजाब सरकार के बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा नयी दिल्ली में आप सुप्रीमो व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यहां बैठक पर विपक्ष के शोर के बीच पंजाब सीएम भगवंत मान ने दो-टूक कहा, ‘पंजाब के अधिकारी मेरे आदेशों पर दिल्ली गए थे और आगे भी जाएंगे’। सीनियर अधिकारियों को नई दिल्ली में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। बृहस्पतिवार को बाबा साहब डॉ़ भीमराम अम्बेडकर जयंती के मौके पर जालंधर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मान ने कहा कि जहां भी हमारे अफसरों को अन्य राज्यों या देशों से सीखने की जरूरत होगी, हम वहां अपने अधिकारियों को जरूर भेजेंगे। साथ ही, मान ने 16 अप्रैल को पंजाब के लोगों को खुशखबरी देने की बात कही है। माना जा रहा है कि इस दिन मान सरकार पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का ऐलान कर सकती है। माना जा रहा है कि प्रदेश के बिजली अधिकारियों को दिल्ली बुलाकर केजरीवाल ने उनसे इस मुद्दे पर चर्चा की होगी।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले पर उन्होंने कहा कि इस घोटाले में शामिल लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। जल्द ही इस घोटाले का मुख्य दोषी जेल में अच्छी सुविधाओं के लिए अदालतों में अर्जियां दायर करता दिखाई देगा। घोटाले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।
लोगों को किए वादों से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा, पंजाब के लोगों से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। अभी पंजाब में नई सरकार बने को एक महीने से कम समय हुआ है। मुफ्त बिजली के सवाल पर मान ने संकेत दिए कि 16 अप्रैल को अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के लिए कोई भी नया वाहन खरीदने की योजना नहीं है।