अम्बाला, 13 मार्च (निस)
साहा क्षेत्र के गांव पंजैल के साथ मारकंडा नदी में 6 बम मिले। पुलिस ने बम निरोधी दस्ते की मदद से बमों को निष्क्रिय कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव पाडलु के अमनदीप, संदीप व जसबीर सुबह सैर को मारकंडा नदी की ओर निकले तो उन्होंने ये बम देखे। ग्रामीणों की सूचना पर शाहाबाद थाना प्रभारी प्रतीक कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। इलाका साहा थाने के अंतर्गत होने के कारण साहा पुलिस थाना प्रभारी बलकार सिंह मौके पर पहुंचे।
मधुबन से आयी टीम ने किये निष्क्रिय
मधुबन से आई टीम ने डॉ़ प्रोमिला के नेतृत्व में 2 बमों को निष्क्रिय किया लेकिन टीम को जब अन्य तीन और बमों का पता चला तो मधुबन से और सामान मंगवाया गया। जिसके बाद टीम ने सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया। जब टीम रवाना होने लगी तो फिर एक बम नजर आया। टीम को कुल 6 बम मिले जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
30 साल पहले सेना करती थी अभ्यास
जिस जमीन पर बम मिले हैं वह जमीन बलबीर की है। ग्रामीणों की मानें तो यहां पर लगभग 30 साल पहले आबादी नहीं थी। अंबाला से सेना यहां अभ्यास करने के लिए आती थी। वे कई तरह के अभ्यास करती थी, जिसमें गोलाबारी भी की जाती थी। उस समय मारकंडा नदी का यह क्षेत्र पूरा खाली था। ये बम सेना के भी हो सकते हैं, जो चलने के बाद फटे न हों।