कैथल, 15 दिसंबर (हप्र)
कुतुबपुर के तालाब से मछली पकड़ने गए शिव कॉलोनी कैथल के अनिल और बंटी दो सगे भाइयों की हुई मौत का मामला आखिरकार मंगलवार को उपायुक्त सुजान सिंह और एसपी शंशाक कुमार सावन के आश्वासन पर निपट गया।
परिजनों ने कहा है कि सरकार द्वारा उन्हें 50-50 लाख मुआवजा राशि दी जाए। इस पर डीसी ने कहा कि वे कागजात तैयार कर दें, वे राज्य सरकार को भेज देंगे। इसके अलावा एससीएसटी एक्ट के तहत मासिक पेंशन दिलवाई जाने पर डीसी ने जिला कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा से बातचीत की तथा दस्तावेज तैयार कर सरकार के भिजवाने की बात कही। परिजनों ने एक सप्ताह से नागरिक अस्पताल में रखे दोनों भाइयों के शवों को लेते हुए शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। बता दें कि अनिल और बंटी एक व्यक्ति के साथ मिलकर 7 दिसंबर को कुतुबपुर के तालाब से मछलियां निकालने के लिए गए थे। वहां पर तालाब ठेकेदारों के बीच विवाद हो गया जिसे लेकर ठेकेदारों ने उनकी मारपीट की थी। इसके बाद उनकी मौत हो गई थी।