गुरुग्राम, 7 जनवरी (हप्र)
कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर के बीचों-बीच से ट्रैक्टर मार्च निकाला। शुरुआत में मार्च निकालने पर पुलिस ने रोका-टोकी की, लेकिन बाद में इन्हें शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालने दिया। दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर धरनारत किसानों के आह्वान पर गुरुग्राम में भी कई स्थानों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। फर्रूखनगर इलाके के किसानों ने केएमपी पर पहले विरोध प्रदर्शन किया तथा बाद में ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस ऐतिहात के तौर पर इनके साथ रही। पुलिस काे आशंका यह थी कि कहीं ये लोग सड़क पर डेरा जमाकर न बैठ जाएं। इसी तरह, नेशनल हाईवे 48 पर राजीव चौक के पास 10 दिन से धरनारत राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 50 से अधिक ट्रैक्टरों की रैली निकाली गई। पुलिस ने पहले ट्रैक्टरों को बैरिकेड लगाकर शहर में घुसने से रोका, लेकिन कुछ देर की जद्दोजहद के बाद ये लोग ट्रैक्टर लेकर शहर में घुस गए। यह ट्रैक्टर मार्च सोहना चौक होते हुए चिंतपूरणी माता मंदिर, श्रीमाता शीतला मंदिर रोड, अतुल कटारिया चौक, महाराजा अग्रसेन चौक से होते हुए तथा मोर चौक तथा यहां से पुनः धरनास्थल तक निकाला गया। करीब 20 किलोमीटर के इस पूरे सफर में ट्रैक्टरों पर सवार लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।