झज्जर, 2 फरवरी (हप्र)
हिसार के चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय के कलेंडर से चौ. चरण सिंह व भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के वार्षिक कलेंडर से स्वर्गीय चौ.बंसीलाल का नाम हटाए जाने से विपक्ष के बीच मच रहीं हाय-तौबा के बीच भाजपा ने इसे एक बड़ी गलती बताया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा है कि जिस किसी ने भी यह गलती की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। धनखड़ बुधवार को झज्जर के गांव हसनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का बजट पर दिया गया लाईव भाषण देखने उपरान्त पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। धनखड़ ने कहा कि जिन महापुरुषों के नाम से जहां-जहां संस्थान है वहां के वार्षिक कलेंडर में उन महापुरुषों की फोटो होनी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि जिस किसी विश्वविद्यालय में यह गलती हुई है वहां के संस्थान को दोबारा से कलेंडर छपवा कर उन्हें वितरित कराना चाहिए।
पांच राज्यों के मौजूदा चुनावों में भाजपा के पक्ष में अच्छा माहौल होने का दावा करते हुए धनखड़ ने कहा कि पहले भी इन पांच राज्यों में से चार राज्यों में भाजपा की सरकारें थी और उम्मीद है कि चुनावों में भाजपा के पक्ष में ही अच्छा माहौल रहेगा।