रोहतक, 19 फरवरी (निस)
जाट कॉलेज स्थित अखाड़े में छह हत्याओं को अंजाम देने वाले आरोपी सुखविन्द्र पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने आरोपी का पांच दिन का रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा है, इसलिए पूछताछ जारी है। इसके अलावा पुलिस ने पिछले पांच दिनों के दौरान आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन, टूटा हुआ सिम कार्ड व कपडे बरामद किए हैं।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अखाड़े में संचालन को लेकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया था और वह कई दिन से वारदात की प्लानिंग में लगा हुआ था और जैसे ही उसे मौका मिला उसने वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर दिल्ली में उसने किस तरह सरेंडर किया और उसकी किसने मदद की है। मृतक कोच मनोज के परिजनों ने भी दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे और पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की जांच की मांग की थी। इसके अलावा परिजनों ने गृह मंत्री व दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए दी अर्जी
सुखविन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह इस बात से खफा था कि मनोज ने कई पहलवानों के सामने उसे धमकाया था और अखाड़े में आने से मना किया था। इसके अलावा मथुरा निवासी पहलवान पूजा भी कई बार उसकी शिकायत कर चुकी थी। बताया जा रहा है कि मामला फास्ट ट्रैक में चलाने के लिए जिला सत्र न्यायाधीश को अर्जी भी दी गई है।