बाबैन-लाडवा, 26 अक्तूबर (निस)
लाडवा में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने में जहां पुलिस नाकाम हो रही है, वहीं अब पुलिस पर चोरों को बचाने के भी आरोप लगने शुरू हो गए हैं। सोमवार को यह आरोप गांव गादली वासियों ने लाडवा पुलिस पर लगाए हैं। लाडवा थाना में चोरों के अन्य तीनों साथियों की गिरफ्तारी की मांग करने आए गादली निवासी किसान पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, रामधारी उर्फ भूरा डूडा, मंजीत सिंह, अमरीक सिंह, साहब सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल, सत्यनारायण आदि ने बताया कि गत रात्रि यह चोर गांव के किसान बलदेव सिंह की हैरो को ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर चोरी करके ले जा रहे थे। इनके साथ तीन अन्य और साथी थे। गांववासियों ने सरेआम चोरी करते हुए सामान के साथ इन दोनों चोरों को पकड़ कर लाडवा पुलिस के हवाले कर दिया। लाडवा पुलिस इन चोरों के अन्य तीन साथियों को बचाने में लगी है।
जब इस बारे में लाडवा थाना प्रभारी राजपाल से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि गादली वासियों ने चोरी करते हुए दो चोरों को पकड़ कर सामान सहित पुलिस को सौंपे थे। दोनों चोरों के खिलाफ सामान बरामद कर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। जांच में जो भी इनके साथी चोरी की वारदात में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।