रेवाड़ी, 2 फरवरी (निस)
क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर जनरेट करने के लिए एक कंपनी के कर्मी द्वारा बैंक के कस्टमर केेयर पर कॉल करना महंगा पड़ गया। साइबर ठग ने कस्टमर केयर अधिकारी बन पहले एप डाउनलोड कराया और बिना मांगे उसके खाते में लोन के दो लाख रुपये डाल दिया दिये। ठग ने क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेट कर उसके बैंक व एप खाते से 92449 रुपये की ठगी कर डाली। बावल थाना पुलिस को शिकायत देते हुए गांव रजवतिया यूपी के आदित्य कुमार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।