सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र)
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे धरना स्थल पर फायरिंग मामले में सीआईए-2 की टीम ने आरोपी युवक को दबोच लिया है। आरोपी पंजाब का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सीआईए की टीम ने बताया कि 8 मार्च को संदीप कुमार ने दी शिकायत में बताया था कि चार युवकों ने टीडीआई के गेट के पास उनके कैंप पर हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी है। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। सीआइए-2 के एएसआई हरिओम ने इस घटना में संलिप्त आरोपी गुरजपाल को पिछले सप्ताह गिरफ्तार कर लिया था। वह पंजाब के गांव रामगढ जिला फरीदकोट का रहने वाला है।
उसने पूछताछ में बताया कि वह ओडी कार में सवार थे। शिविर में पीने के पानी को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते ही उन्होंने सिर्फ डराने के लिए फायर कर दिए थे। उनका और कोई इरादा नहीं था। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई थी। साथ ही अब उसके एक और साथी जोरावर उर्फ शंटी को गिरफ्तार किया गया है। वह पंजाब के गांव किलावाली, जिला मुक्तसर का रहने वाला है।