शाहाबाद मारकंडा, 13 मार्च (निस)
शाहाबाद के गांव पाडलू-पंजेल में बलबीर सिंह के खेतों में 5 जिंदा बम शैल मिले। इन शैलों को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। बम निरोधक दस्ते का नेतृत्व डॉ. परमिला ने किया। पहला बम 11.32 बजे और दूूसरा बम 11.50 पर विस्फोट कर निष्क्रिय किया। अमनदीप सिंह निवासी पाडलू ने शनिवार को पाडलू व पंजेल में स्थित अपने खेतों की ओर जा रहे थे तो रास्ते में मारकंडा नदी में 2 बम शैल दिखाई दिए। अमनदीप सिंह ने इसकी जानकारी सीआईडी शाहाबाद में प्रवीन कुमार आर्य को दी। सूचना मिलते के बाद अंबाला पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। तत्पश्चात इन शैलों को निष्क्रिय करने की कार्रवाई अमल में लाई गई। दस्ते के सदस्य ने विशेष जैकेट धारण की और शैलों की वायरिंग कर रिमोर्ट के साथ इन शैलो में विस्फोट कर इन्हें निष्क्रिय किया गया। दोनों शैलों के विस्फोट के समय बड़ा धमाका हुए। शैलों के विस्फोट से पूर्व इन्हें गहरे गड्ढे में रखा गया ताकि किसी तरह का नुकसान न हो सके। इस दौरान नदी में से 3 अन्य शैल भी बरामद हुए। दस्ते ने इन्हें भी निष्क्रिय कर दिया।